Wednesday, September 18, 2019

Introduction to CSS in Hindi । CSS Full Tutorial

Introduction to CSS in Hindi

CSS 


CSS एक designing language है। इसका इस्तेमाल webpages को और भी beautiful बनाने के लिए किया जाता है। CSS के द्वारा आप HTML tags पर designing apply कर सकते है। CSS आप 3 तरह से apply कर सकते है।

* Inline - इस method में आप CSS को HTML tag में ही define कर देते है। ऐसा आप style attribute के द्वारा करते है।

* Internal - इस method में आप CSS को HTML tag में define करने की बजाए HTML file के <head> tag में script tag की मदद से define करते है।

* External - इस method में आपकी CSS file और HTML file अलग अलग होती है। HTML file में आप CSS file को <link> attribute के द्वारा add करवाते है।

CSS से आप webpages के presentation को control कर सकते है। CSS आपको webpage की design पर पूरा control देती है। CSS से आप webpage का text color, font family, background, margin, padding और position आदि set कर सकते है।

CSS बहुत ही powerful technology है। इसकी मदद से आप complete HTML page की presentation control कर सकते है। CSS property और value के context में काम करती है। जैसे की यदि आप web page का background-color change करना चाहते है तो background-color property है और जो आप value देंगे वो इसकी value होगी।

property:value

जैसा की मैने ऊपर बताया inline style sheet में आप style attribute यूज़ करते है और internal और external CSS के लिए <script> tag के साथ selector यूज़ किये जाते है। Selector उस tag का नाम होता है जिस पर आप CSS apply करना चाहते है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
No comments:
Write comments